12 Proven Ways to Drive Traffic on New Blog in hindi | नये ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं नये ब्लॉग पर पर ट्रैफिक लाने के 12 तरीकों 12 Proven Ways to Drive Traffic on New Blog के बारे में।

How to Start Blog in Hindi ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

blogger vs wordpress | ब्लॉगिंग के लिए कौनसा प्लेटफॉर्म अच्छा है

Create Post after Keyword search

  • अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने से पहले अच्छी तरह से की-वर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है।
  • दूसरे लोगों की देखा-देखी में जल्दबाजी करके पोस्ट न लिखें।

Focus on long-tail Keywords

  • पोस्ट लिखते समय हमेशा लम्बे की-वर्ड को इस्तेमाल करें।
  • छोटे की-वर्ड के साथ न जायें।
  • की-वर्ड की लैंथ कम से कम तीन अक्षर या उससे अधिक होनी चाहिए।

Write on Trending Topics

  • जितना संभव हो सके ट्रेंडिग टॉपिक पर लिखें।
  • ट्रेंडिग टॉपिक पर लिखने से उस की-वर्ड काम्पिटिशन बहुत कम होगा, जिस वजह से ट्रैफिक लाने में आसानी होगी।

Create YouTube Channel for your blog

  • जब भी नया ब्लॉग बनाये तो उस नाम से यू-ट्यूब चैनल भी बनायें।
  • जो पोस्ट आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं उससे सम्बन्धित विडियों जरूर बनाये।
  • बनाये गये विडियो को पोस्ट के साथ जरूर जोडे़।

Create Facebook Group

  • जब भी नया ब्लॉग बनाये तो उस नाम से फेसबुक ग्रप भी बनायें।
  • जो पोस्ट आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं उससे सम्बन्धित विडियों या कटेंट को फेसबुक पेज में पोस्ट जरूर करें।

SEO Optimization

  • अपनी पोस्ट का SEO जरूर करें।
  • SEO के लिए आप Rank Math Plugin को काम में ले सकते हैं।

Use Push Notification

  • अपने ब्लॉग पर Traffic को वापस लाने के लिए आप Push Notification का यूज कर सकते हैं।
  • Push Notification के द्वारा हम अपने नई पोस्ट का नोटिफिकेशन यूजर्स को भेज सकते हैं।
  • Push Notification के लिए हम आपको Lara Push की राय देंगे।

Email Marketing

  • अपने ब्लॉग के नये पोस्ट नोटिफिकेशन के लिए आप पुश नोटिफिकेशन के अलावा ई-मेल मार्केटिंग E-Mail Marketing को भी यूज कर सकते हैं।

Guest Blogging

  • आप Same Niche के दूसरे ब्लॉग पर Guest Blogging करके भी अपने ब्लॉग पर Traffic ला सकते हैं।

Update your old Articles

  • नई पोस्ट लिखने के साथ-साथ अपने ब्लॉग के पुराने पोस्ट को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए।
  • इससे गूगल को लगेगा कि इस ब्लॉग के पोस्ट लगातार अपडेट हो रहे हैं इसलिए इसका कटेंट नवीनतम होगा और गूगल आपको ब्लॉग को प्रमोट करेंगा।

Write for your User

  • जब भी आप ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखे तो हमेशा ध्यान रखें कि हमेशा यूजर्स के लिए ही लिखें गूगल के लिए नहीं।
  • आपकी लिखी पोस्ट आपकी वेबसाइट के यूजर्स को समझ में आना चाहिए।

Always Stick to Your Niche

  • कई बार हम कुछ पोस्ट लिखने के बाद ट्रैफिक न आने पर थक जाते हैं।
  • थकने की वजह से दूसरे लोगों को देखकर अपनी Niche से हटकर पोस्ट लिखना शुरू कर देते हैं।
  • ऐसा हरगिज न करें।
  • अपनी Niche से हटकर दूसरी Niche पर लिखना शुरू न करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!