दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं डोमेन नेम domain name kya hai के बारे में। जो लोग कुछ न कुछ ऑनलाइन काम करते हैं उन्होंने डोमेन नेम का नाम तो सुना ही होगा। आज हम इसके बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।
How to Start Blog in Hindi ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें
डोमेन नेम क्या है Domain Name kya hai
- जिस तरह से बाजार में एक दुकान का नाम होता है ठीक वैसे ही इंटरनेट पर वेबसाइट का नाम होता है जिसे डोमेन नेम कहते हैं।
- वेबसाइट को उसके डोमेन नेम से ही पहचाना जाता है।
- डोमेन नेम से ही वेबसाइट को इंटरनेट पर सर्च किया जाता है।
- उदाहरण की तौर पर हमारी वेबसाइट का नाम https://learn.jameelattari.in/ है।
- हमारी वेबसाइट में jameelattari डोमेन नेम है।
डोमेन एक्सटेंशन क्या है Domain Extention kya hai
- आपने वेबसाइट के नाम के साथ .com .in .net .in.co .org आदि शब्द देखें होंगे इन्हीं को डोमेन एक्सटेंशन कहा जाता है।
डोमेन नेम एक्सटेंशन कितने प्रकार के होते हैं Domain Extention type
डोमेन एक्सटेंशन कई प्रकार के होते हैं। हम यहां कुछ डोमेन एक्सटेंशन के बारे में बात करेंगे।
सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाले डोमेन एक्सटेंशन
ये ऐसे डोमेन एक्सटेंशन हैं जो पूरी दुनिया में यूज किये जाते हैं।
- .Com – (Commercial)
- .Net – (Network)
- .Org – (Organization)
- .Edu – (Education)
- .Gov – (government)
कंट्री लेवल डोमेन एक्सटेंशन
ये ऐसे डोमेन एक्सटेंशन हैं जो देश के हिसाब से यूज किये जाते हैं।
- .in – (India)
- .uk – (United Kingdom)
- .us – (United States of America)
- .fr – (France)
- .ru – (Russia)
केटेगरी वाइज डोमेन एक्सटेंशन
ये ऐसे डोमेन एक्सटेंशन हैं जो केटेगरी के हिसाब से यूज किये जाते हैं।
- .Bike – (बाइक से सम्बंधित वेबसाइट में यूज़ कर सकते है)
- .Academy – (इसे एजुकेशन से सम्बंधित साइट पर यूज़ किया जा सकता है)
- .Yoga – (इस डोमेन को योगा से जुडी साइट में उपयोग किया जा सकता है)
- .Accountant – (इसको किसी अकाउंटेंट के द्वारा यूज़ किया जा सकता है)
- .Career – (करियर रिलेटेड टिप और ट्रिक वाली साइट पर यूज़ किया जा सकता है)
- .Dance – (इस डोमेन को डांस और क्लब वाली साइट में उपयोग किया जा सकता है)
- .Cafe – (इस डोमेन को कैफ़े या इससे जुडी चीजों वाली साइट पर इस्तेमाल कर सकते है)
सब डोमेन क्या है Sub-Domain kya hai
- जब डोमेन Domain को अलग-अलग भागों में विभाजित कर दिया जाए तो उसे सब डोमेन Sub-Domain कहते हैं।
- उदाहरण के तौर पर हमारी वेबसाइट https://learn.jameelattari.in/ में Learn सब डोमेन है और Jameelattari मेन डोमेन।
- सब डोमेन बनाने में एक फायदा ये भी है कि उसके लिए हमें अलग से चार्ज देना नहीं होता।
- एक और खास बात ये है कि सब डोमेन से बनाई वेबसाइट पर अलग से गूगल एडसेंस का अप्रुवल लेना नहीं पड़ता।
डोमेन नेम कैसे बनाएं domain name kaise banaye
डोमेन नेम का एक वेबसाइट के लिए बहुत खास रोल होता है इसलिए डोमेन नेम बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए। डोमेन नेम के चयन से पहले आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- डोमेन नेम यूनिक होना चाहिएं।
- डोमेन नेम छोटा और सरल होना चाहिए।
- डोमेन नेम बोलने और लिखने में आसान होना चाहिए।
- डोमेन नेम दो शब्दों से ज्यादा लम्बा नहीं होना चाहिए।
- डोमेन नेम में आपकी वेबसाइट का की-वर्ड शामिल होना चाहिए।
- डोमेन नेम में कोई अक्षर दोबारा नहीं आना चाहिए।
- डोमेन नेम में हाइपेन और नम्बर नहीं होने चाहिए।
- डोमेन नेम जितना हो सके डॉट कॉम ही लिया जाए।
डोमेन नेम कहां से लें buy domain name
- आपके वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन के साथ हॉस्टिंग भी लेना होती है।
- हम आपको हास्टिंगर से हॉस्टिंग लेने की राय देंगे क्यूंकि हास्टिंगर की हॉस्टिंग सबसे सस्ती और अच्छी है।
- अभी हॉस्टिंगर में ब्लैक फ्राइडे सेल भी चल रही है जहां आपको 80 प्रतिशत तक छुट मिल रही है।
- इसके साथ ही आपको हॉस्टिंग के साथ एक डोमेन फ्री भी दिया जाता है।
- हमारी सभी वेबसाइट्स हॉस्टिंगर पर ही हॉस्ट हैं।
किसी व्यावसायिक संस्था का डोमेन नेम क्या है? kisi vyavsayik sanstha ka domain name kya hai
व्यावसायिक संस्था का डोमेन नेम .com होता है। com की फुल फार्म commercial यानि व्यावसायिक होती है।