freelancer meaning in hindi | फ्रीलांसर किसे कहते है

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं फ्रीलांसर freelancer meaning in hindi के बारे में। फ्रीलांसर का नाम आपने बहुत बार सुना है। क्या आपको पता है फ्रीलांसर किसे कहते हैं?

फ्रीलांसिंग Freelancing

फ्रीलांसर किसे कहते है freelancer meaning in hindi

  • फ्रीलांसिंग अनुबन्ध पर आधारित एक व्यवसाय है जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी एक संस्थान में काम करने की बजाय अपनी सेवाएं कई सारे संस्थान या व्यक्तियों को देते हैं, फ्रीलांसिंग करने वाले व्यक्ति को फ्रीलांसर कहते हैं।
  • फ्रीलांसिंग को किसी कार्यालय में हाजरी नहीं लगाती होती इसे घर बैठे भी किया जा सकता है।

फ्रीलांसर के फायदे Freelancer benifit

  • फ्रीलांसर के पास कहीं भी और कभी भी काम करने की क्षमता होती है।
  • फ्रीलांसर को व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • फ्रीलांसर को अपने परिवार के साथ यात्रा पर जाने के लिए छुट्टियों का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती।
  • फ्रीलांसर कहीं से कभी भी कार्य कर सकते हैं।
  • फ्रीलांसर क्‍लाइंट के साथ बैठकों के लिए समय समय बर्बाद नहीं करता, सभी कार्य दूर से ही हो जाता है।
  • फ्रीलांसर को किसी के नेतृत्व की जरूरत नहीं पड़ती, फ्रीलांसर अपना बॉस खुद होता है।
  • फ्रीलांसर को अच्छी सेवाओं के बदले अच्छा पैसा मिलता है।
  • फ्रीलांसर को पैसे के लिए आपको माह के आखिरी दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ता, पैसे आपको प्रतिदिन मिल जाते हैं।

फ्रीलांसर के नुकसान Freelancer losses

  • फ्रीलांसर का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यहां पर आपको रेगुलर इनकम की गारंटी नहीं होती।
  • फ्रीलांसर फ्रीलांसिंग के भरोसे अपना जीवन जीना चाहते हैं तो आपको मुश्किल हो सकती है।
  • फ्रीलांसरों को कई बार दिन-रात कार्य करना पड़ता है।
  • आप इंडिया के हैं और आपका क्‍लाइंट अमेरिका का, तो दोनों के टाइम जोन में अंतर होता है जिस कारण फ्रीलांसर को क्लाइंट से कम्युनिकेशन बनाने के लिए रात-रात भर जागकर कार्य करना पड़ता है।
  • फ्रीलांसिंग से कई बार परिवार व प्रियजनों के लिए समय न निकाल पाने के कारण रिश्ते में खटास आ जाती है।
  • फ्रीलांसिंग की दुनिया में कई बार लोगों के साथ फ्रॉड भी किया जाता है। अगर आपने कोई प्रोजेक्ट बिना पहले भुगतान लिए करके दे दिया और आपका क्‍लाइंट आपको पैसे नहीं दे रहा है तो आपकी मेहनत बेकार चली जाएगी।

Freelancer के लिए Best Skill

  • Photoshop
  • Content Writing
  • Video Editing
  • Voice Over
  • Graphic Designing
  • MS Office
  • MS Excel
  • Website Designing
  • App Developer
  • Image Editing
  • Painting
  • Logo Designing
  • Banner Designing
  • Online Tutoring
  • Song Writer
  • Content Writing
  • Online Teaching
  • Graphics Designing
  • Web Designing
  • Blogging
  • Digital Marketing
  • Marketing Services
  • Web Designing
  • Web Development
  • Social Media Marketing
  • Mobile App Development
  • Graphics Designing
  • Video Designing
  • UI/UX Designing
  • Accounting Services
  • Photoshop Design
  • Logo Design
  • Data Entry
  • Customer Support

Freelancer के लिए Best Websites

  • Fiverr
  • Toptal
  • Upwork
  • Freelancer.com
  • Flexjobs
  • SimplyHired
  • Guru
  • LinkedIn
  • Behance
  • 99designs
  • Dribbble
  • People Per Hour
  • ServiceScape
  • DesignHill
  • TaskRabbit

Leave a Comment

error: Content is protected !!