दोस्तों, आज हम बात करने वाले है वर्डप्रेस में हिन्दी टाइप how to write hindi in wordpress करने के बारे में। जैसा कि आप जानते हैं कि ब्लॉगिंग में हिन्दी भाषा का क्रेज बहुत बढ़ा है। अमेरिका और यूरोप की कई वेबसाइट्स भी हिन्दी कंटेट पर ध्यान दे रही है। इसकी वजह है भारत और विश्वभर में मौजूद हिन्दी भाषा को यूज करने वाले लोग, खास तौर पर भारत के निवासी।
How to Start Blog in Hindi ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें
redirect url to another url | एक Url को दूसरे Url पर Redirect कैसे करें
हिन्दी कंटेंट तैयार करने में जो सबसे मुश्किल काम है वो है हिन्दी टाइप करना। आज हम आपकी इस मुश्किल को आसान करने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे वर्डप्रस में बड़ी आसानी से हिन्दी टाइप कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री।
वर्डप्रेस में हिन्दी टाइप कैसे करें how to write hindi in wordpress
- वर्डप्रेस में हिन्दी टाइप करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वर्डप्रेस अकाउण्ट में लॉगिन करना है।
- अब आपको अपने वर्डप्रेस अकाउण्ट में एक Plugin इंस्टॉल करना है।
- Plugin इंस्टॉल करने के लिए आपको Plugins पर कर्सर ले जाकर Add New Plugin पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Plugins का सेक्शन दिखाई देगा।
- यहां आपको उल्टे हाथ की तरफ उपर Add New Plugin बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको दायें हाथ की तरफ उपर Search Plugins सर्च बार में wphindi लिखकर सर्च करना है।
- यहां आपको एक बात का ध्यान रखना है कि wphindi के बीच में स्पेस बिल्कुल नहीं देना है।
- अब आपको नीचे चित्र में दिखाया गया Plugin दिखेगा।
- आपको Install Now पर क्लिक करके WpHindi Plugin इंस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टॉल करने के बाद आपको Activate पर क्लिक करके Wp Hindi Plugin को एक्टिव कर लेना है।
- अब आपको New Post को ओपन करना है।
- New Post के लिए आपको Post पर कर्सर ले जाकर Add New Post पर क्लिक करना है।
- वर्डप्रेस में हिन्दी टाइप के लिए आपको पहले एक ब्लॉक Block अपनी पोस्ट में जोड़ना होगा।
- ब्लॉक जोड़ने के लिए आपको के (+) चिन्ह पर क्लिक करना है।
- प्लस के चिन्ह पर क्लिक करने पर आपके सामने ब्लॉक एड करने की विण्डो दिखाई देगी।
- यहां आपको wphindi लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने पर आपके सामने का wphindi ब्लॉक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- wphindi क्लिक करते ही हमारी पोस्ट में ब्लॉक एड हो जाएगा।
- अब जो भी टाइप करना चाहते हैं वो Hinglish में टाइप कर सकते हैं।
- उदाहरण के तौर पर हमें हिन्दी में लिखना है जमील अत्तारी एक ब्लॉगर हैं तो हम टाइप करेंगे Jameel Attari ek Blogger hain
- हम जैसे ही एक वर्ड टाइप करके स्पेस प्रेस करेंगे Wphindi Plugin उसे हिन्दी में बदल देगा।
- Wphindi ब्लॉक एड करने पर Disable WPhindi नाम से एक बटन दिखाई देगा।
- जब हमें अंग्रेजी में कुछ भी टाइप करना हो तो Disable WPhindi बटन पर क्लिक करके को डिसेबल कर सकते हैं।
- डिसेबल करते ही Disable WPhindi बटन, Enable WPhindi बटन में बदल जायेगा।
- Enable WPhindi बटन पर क्लिक करके आप Wphindi Plugin को वापस इनेबल कर सकते हैं।
- अगर हमें लाइन के बीच में अंग्रेजी में कोई वर्ड टाइप करना हो तो वहां कर्सर ले जाकर Disable WPhindi बटन पर क्लिक कर देना है जिससे Wphindi Plugin डिसेबल हो जाएगा और हम अंग्रेजी टाइप कर पायेंगे।