format cell in excel | एक्सल में सेल को फॉर्मेट कैसे करें

दोस्तों, एक्सल कोर्स में आज हम बात करने वाले हैं एक्सल के परिचय format cell in excel के बारे में।

एक्सल में सेल को फॉर्मेट कैसे करें Format cell in excel

  • जब हम एक्सल की सेल में डाटा फिल करते हैं तो एक्सल अपने आप पहचान लेता है कि सेल में आपने टेक्स्ट Text हैं या नम्बर Number
  • जब हम सेल में टेक्स्ट Text टाइप करके एण्टर करते हैं तो एक्सल अपने आप उसका एलाइनमेंट लेफ्ट कर देता है।
  • जब हम सेल में नम्बर Number टाइप करके एण्टर करते हैं तो एक्सल अपने आप उसका एलाइनमेंट राइट कर देता है।
  • सेल के डाटा को Font, Font Size, Bold, Italic, Underline, Font Color, Cell Background आदि को आप Ribbon के Home Tab में File सेक्शन से बदल सकते हैं।
  • सेल के डाटा को Alignment (Left, Right, Centre), Word wrap, Cell Merge आदि को आप Ribbon के Home Tab में Alignment सेक्शन से कर सकते हैं।
  • Number की फॉर्मेटिंग Ribbon के Home टेब के Number सेक्शन में जाकर कर सकते हैं।
  • Number का By Default फार्मेट General होता है।
  • Number फार्मेट को हम अपने हिसाब से Number, Currency, Time आदि में बदल सकते हैं।

एक्सेल में फॉर्मेट पेंटर Format painter in excel

  • एक सेल में की गई फॉर्मेटिंग को सीधे ही दूसरी सेल या एक से ज्यादा सेल में लागु करने के लिए Format painter को काम में लिया जाता है।
  • ऐसा करने के लिए आपको उस सेल को सलेक्ट करना होगा जिसकी फॉर्मेटिंग आपको दूसरी सेल में लागु करनी है।
  • फिर आपको Ribbon के Home टेब के Clipboard सेक्शन में आकर Format Painter पर क्लिक करना है।
  • Format Painter पर क्लिक करते ही माउस के तीर का निशान ब्रश में बदल जाएगा।
  • अब आप जिस सेल में फॉर्मेटिंग लागु करना चाहते है उसे सलेक्ट कर लेना है।
  • अगर आप एक से ज्यादा सेल पर फार्मेटिंग लागु करना चाहते हैं तो एक से जयादा सेल भी सलेक्ट कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!